मुंबई, नौ जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को, एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते उम्मीदवार घोषित किया।
निंबालकर वर्तमान में राज्य विधायिका के उच्च सदन के सभापति हैं। राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री खड़से ने 2020 में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर राकांपा का दामन थाम लिया था।
विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 20 जून को चुनाव होने वाला है। महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पांच प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक शिवसेना और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार घोषित किए हैं।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.