नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चुनिंदा भाषणों के एक संकलन के अंग्रेजी तथा हिंदी संस्करणों को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में जारी किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बाद में दोनों ही मंत्री राष्ट्रपति से मिले और उन्होंने उन्हें ‘लोकतंत्र के स्वर’ तथा ‘द रिपब्लिक इथिक’ नामक पुस्तकों की प्रतियां भेंट की।
मंत्रालय ने कहा कि यह कोविंद के राष्ट्रपति के तौर पर चौथे साल पर संकलन का चौथा खंड है और इस संकलन में विविध विषयों पर उनके भाषण हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस मौके पर ई-पुस्तकें भी जारी की गयीं।’’
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.