scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशठाकरे के काफिले पर खाली बर्तन फेंकने की योजना बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

ठाकरे के काफिले पर खाली बर्तन फेंकने की योजना बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), आठ जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले पर यहां कथित तौर पर खाली बर्तन फेंकने की योजना बनाने को लेकर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा की औरंगाबाद शहर इकाई के अध्यक्ष संजय केनेकर, राजू शिंदे और पार्टी की अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने पहले कहा था कि वे शहर में पानी की समस्या को लेकर ठाकरे को एक ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन बाद में वे एक होटल में आए, जहां मुख्यमंत्री को रुकना था।

अधिकारी ने कहा, “ बाद में पुलिस को पता चला कि ये भाजपा कार्यकर्ता ठाकरे के काफिले पर खाली बर्तन फेंकने की योजना बना रहे हैं। इसलिए पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया और मुख्यमंत्री की रैली के बाद उन्हें छोड़ दिया।”

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments