scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशवंदे मातरम भवन गये नड्डा, टीएमसी ने बंगाली शख्सियतों का अपमान करने का आरोप लगाया

वंदे मातरम भवन गये नड्डा, टीएमसी ने बंगाली शख्सियतों का अपमान करने का आरोप लगाया

Text Size:

कोलकाता, आठ जून (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘वंदे मातरम’ के रचियता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और राष्ट्रवादी नेता रास बिहारी बोस को बुधवार को श्रद्धांजलि दी। वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नड्डा पर राज्य की राष्ट्रवादी शख्सियतों का अपमान करने का आरोप लगाया।

नड्डा ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में वंदे मातरम भवन का दौरा किया, जहां बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना की थी।

नड्डा के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता चिनसुरा कस्बे में स्थित वंदे मातरम भवन पहुंचे।

नड्डा ने कहा, ‘‘मैं इस जगह का दौरा करके अभिभूत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने यहां रहते हुए हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम लिखा था। वह अमर गीत हम सभी के लिए ऊर्जा का स्रोत बन गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस जगह की यात्रा ने मुझे देश के विकास में अपने काम को जारी रखने के लिए नयी ऊर्जा, जोश और दृढ़ संकल्प से भर दिया है।’’

बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि चट्टोपाध्याय की विरासत देश के लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगी।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “आज चिनसुरा में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी के निवास का दौरा करना एक सम्मान की बात थी। इस ऐतिहासिक स्थान पर चलते हुए, मैंने खुद को इसके महान इतिहास का एक हिस्सा महसूस किया। बंकिम बाबू की विरासत हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।”

बाद में उन्होंने जिले के चंदनगोर में रास बिहारी बोस अनुसंधान संस्थान का दौरा किया, जहां महान स्वतंत्रता सेनानी ने पढ़ाई की थी। उन्होंने आजाद हिंद फौज (आईएनए) की स्थापना की थी और बाद में इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंप दिया था।

नड्डा ने ट्वीट किया, “मुझे आज रास बिहारी बोस अनुसंधान संस्थान का दौरा करने का सौभाग्य मिला। रास बिहारी बोस एक क्रांतिकारी थे जिनका नाम हमारे देश और बंगाल के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा। मुझे उम्मीद है कि उनके राष्ट्रवाद के मूल्य को भाजपा के हर कार्यकर्ता ने ग्रहण किया होगा।”

सत्तारूढ़ टीएमसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दिख रहा है कि रास बिहारी का चित्र भाजपा के पोस्टर के नीचे है जिस पर ‘वेलकम डॉ. जे पी नड्डा’ लिखा हुआ था। पार्टी ने इसे बंगाल की विभूतियों का अपमान करार दिया।

टीएमसी ने ट्वीट किया, “अपमानजनक। भाजपा ने एक बार फिर बंगाल और हमारे महान लोगों का अपमान किया। क्या भाजपा की बंगाल इकाई सच में जेपी नड्डा को रास बिहारी बोस से बड़ी हस्ती मानती है? यह हैरान करने वाला है कि इस तरह की घटिया भावना के खिलाफ इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले किसी भी भाजपा नेता ने आवाज नहीं उठाई।”

टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने नड्डा और भाजपा पर ‘बंगाल के प्रसिद्ध व्यक्तियों का अपमान’ करने का आरोप लगाया।

आरोपों को खारिज करते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है और आरोप सत्तारूढ़ खेमे में फैली दहशत का प्रतिबिंब है।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments