scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशउन्नाव में जुमे के दिन बंद रखने के पोस्टर पर प्रशासन चौकन्ना

उन्नाव में जुमे के दिन बंद रखने के पोस्टर पर प्रशासन चौकन्ना

Text Size:

उन्नाव (उप्र ) आठ जून (भाषा) उन्नाव में माहौल खराब करने के इरादे से पोस्टर लगाकर जुमे के दिन (शुक्रवार को) दुकानें बंद रखने की अपील किये जाने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है ।

शहर के एक मोहल्ले में जुमे के दिन साप्ताहिक बंदी के ऐलान का पोस्टर चस्पा किया गया। पुलिस इस पोस्टर को चिपकाने वाले की तलाश कर रही है।

इस बीच सैय्यद फैज हसन सफवी (इस्लामिक स्कॉलर ) द्वारा फेसबुक के माध्यम से सफाई दी है कि किसी भी मुस्लिम संगठन अथवा उनकी तरफ से इस तरह का कोई भी पोस्टर नहीं लगाया गया है या फिर ऐसी अपील नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह शरारती तत्वों की करतूत है। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है। उनका कहना है कि फिलहाल किसी शरारती तत्व की करतूत लगती है, क्योंकि सभी संगठन पोस्टर लगाने से इंकार कर रहे हैं।

उन्नाव शहर की सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है जहां बुधवार को मोहल्ले की एक दीवार पर आगामी जुमे के दिन बाजार बंदी को लेकर एक पोस्टर टंगा मिला। उसमें 10 जून को दुकान व कारोबार बंद रखने की बात लिखी थी। हालांकि इस पोस्टर को पुलिस ने हटवा कर कब्जे में ले लिया है।

इस मामले में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्नाव और शुक्लागंज के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि शांति व्यवस्था पूरी तरीके से सुरक्षित रहे, कोई भी किसी के बहकावे में कोई कार्य न करें , इन बातों को दृष्टिगत दोनों धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ उन्होंने चर्चा की। बैठक में समस्त धर्मों के धर्मगुरुओं को प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा,‘‘ हमें इस बात की बहुत ही खुशी है और गर्व भी है कि हमारे जनपद के सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई प्रशासनिक निर्णय के अनुसार ही कार्य करते हैं और आप इसी तरह से आगे भी करते रहें।’’

पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा,‘‘ हमारा जनपद दो बड़े शहरों के बीच में है अपने यहां गंगा-जमुनी संस्कृति है। हमें इसे हमेशा कायम रखना है। हमें अराजक तत्वों को सफल नहीं होने देना है।’’

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments