scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशहज यात्रा सुगम होनी चाहिए: तेलंगाना के मंत्री

हज यात्रा सुगम होनी चाहिए: तेलंगाना के मंत्री

Text Size:

हैदराबाद, आठ जून (भाषा) तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने हैदराबाद प्रस्थान केंद्र से तीन हजार से ज्यादा हज यात्रियों के सुगमता से मक्का-मदीना रवाना होने के लिए सभी विभागों को समन्वय करने का बुधवार को आग्रह किया। साथ ही, यह भी कहा कि 18 से 30 जून तक वे (विभाग) हज शिविर का संचालन करें।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री नामपल्ली में स्थित हज हाउस में हैदराबाद से हज यात्रियों के प्रस्थान और आगमन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में सभी विभागों की समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण, पिछले दो सालों के दौरान लोगों को हज पर नहीं भेजा जा सका था, लेकिन इस साल सऊदी अरब सरकार ने यात्रियों को सीमित संख्या में हज करने की इजाजत दी है।

अली ने कहा, “ इस साल (राज्य से) सिर्फ तीन हजार हज यात्रियों को इजाजत दी गई है।”

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को हज करने की इजाजत नहीं दी है। मंत्री ने यात्रियों से आग्रह किया कि ऐसा कोई भी सामान न लेकर जाएं जिसे सऊदी सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है।

अनुसूचित जाति विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के. ईश्वर ने कहा कि सीमा शुल्क मंजूरी, सामान की जांच, मुद्रा बदलवाना समेत अन्य सहूलियतें हज हाउस में ही प्रदान की जा रही हैं।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments