scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलबेंगलुरू एफसी ने साइमन ग्रेसन को मुख्य कोच नियुक्त किया

बेंगलुरू एफसी ने साइमन ग्रेसन को मुख्य कोच नियुक्त किया

Text Size:

बेंगलुरू, आठ जून (भाषा) बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) ने बुधवार को इंग्लैंड के साइमन ग्रेसन को दो साल के लिए क्लब का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के 2022-23 सत्र से पहले क्लब ने यह घोषणा की।

इंग्लैंड की शीर्ष डिविजन की टीम की ओर से एक खिलाड़ी के रूप में 500 से अधिक मुकाबले खेलने वाले ग्रेसन 2004 से कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वह अब तक सात क्लबों को कोचिंग दे चुके हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में ग्रेसन के हवाले से कहा गया, ‘‘जब मैंने (क्लब के) मालिक से बात की तो उनकी मानसिकता भी मेरी तरह थी। मैं चाहता हूं कि यह क्लब दोबारा ट्रॉफी जीते। मुझे पता है कि बीएफसी अतीत में काफी सफल रहा है लेकिन पिछले कुछ साल क्लब के लिए अच्छे नहीं रहे। फुटबॉल में ऐसा होता है। आप इससे सीखते हैं और बेहतर होने की कोशिश करते हैं। मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत कराते हैं, मेरे लिए यह रोमांचक हिस्सा है। ’’

ग्रेसन इंग्लैंड में लीड्स यूनाईटेड और लीसेस्टर सिटी जैसी टीम की ओर से खेल चुके हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments