scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशजेल के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर डिप्टी जेलर निलंबित

जेल के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर डिप्टी जेलर निलंबित

Text Size:

बांदा (उत्तर प्रदेश), आठ जून (भाषा) जिला जेल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में यहां के डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह को उपमहानिरीक्षक कारागार (प्रशासन एवं सुधार) ने मंगलवार की शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उक्त जानकारी बुधवार को जेलर ने दी।

गौरतलब है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल में ही बंद है।

बांदा जेल के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार की रात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बांदा जिला कारागार का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण में डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह ने दोनों अधिकारियों का सहयोग नहीं किया और कुछ अनियमितताओं में पर्दा डालने की भी कोशिश की थी।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने सिंह के इस कदम से असंतुष्ट होकर महानिरीक्षक (कारागार एवं सुधार) लखनऊ को पत्र भेजा था, जिसके चलते उपमहानिरीक्षक कारागार (प्रशासन एवं सुधार), लखनऊ शैलेन्द्र कुमार ने डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप को मंगलवार की शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार, ऐसी शिकायत मिली थी कि अंसारी को जेल प्रशासन कारागार में भोजन की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

एक सवाल के जवाब में जेलर वर्मा ने कहा, ‘बांदा जेल में बंद माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को सुविधाएं देने के आरोप का जिक्र निलंबन आदेश में नहीं है। अंसारी को जेल नियमावली के अनुसार अन्य बंदियों की तरह ही सुविधाएं दी जा रही हैं।’

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments