scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमंत्रिमंडल ने एनआईएएस और एआरआईईएस के बीच जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त अनुसंधान के एमओयू को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने एनआईएएस और एआरआईईएस के बीच जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त अनुसंधान के एमओयू को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 8 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जापान स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरमेंटल स्टडीज (एनआईएएस) और भारत के आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एआरआईईएस) के बीच वायु गुणवत्ता और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त अनुसंधान के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को बुधवार को मंजूरी दे दी।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सहयोगात्मक दिशा-निर्देश स्थापित करने के लिए हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) की जानकारी दी गई ।

इसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त अनुसंधान (बाद में ‘संयुक्त अनुसंधान’ के रूप में संदर्भित) करना और इन्हें कार्यान्वित करना है।

इसके तहत वैज्ञानिक उपकरणों का संयुक्त उपयोग और संचालन करने, निगरानी विधियों पर वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान करने तथा संबंधित आंकड़ों का संयुक्त विश्लेषण और वैज्ञानिक रिपोर्ट बनाना आदि कार्य शामिल है।

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments