scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत, अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत, अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन को बुधवार को मंजूरी दे दी।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय एड्स वैक्सीन पहल (आईएवीआई) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी गई।

बयान में कहा गया है कि यह एचआईवी, टीबी, कोविड-19 और अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा उनका इलाज करने के लिए नए, बेहतर और नवोन्मेषी जैव चिकित्सा उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के विकास में योगदान करेगा।

इसमें कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग की रूपरेखा के अंतर्गत भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।

भाषा दीपक दीपक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments