नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में बुधवार सुबह मेट्रो पार्किंग में आग लग गयी, जिससे कम से कम 90 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पार्किंग स्थल मेट्रो स्टेशन से लगा है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर इलाके के मुख्य तिकोना पार्क में आग लगने की घटना के बारे में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह पांच बजकर पंद्रह मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस को संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर के क्षेत्र को ईटीओ मोटर्स द्वारा पट्टे पर लिया गया है। इसे पार्किंग स्थल और ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्सी ई-रिक्शा जल गये, जबकि 11 कारें, चार दोपहिया वाहन और आसपास के दो-तीन घरों के एयर-कंडीशनर क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ओखला विहार मेट्रो थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
जामिया नगर निवासी नूर नवाज खान (46) का कोचिंग सेंटर मेट्रो स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि पार्किंग क्षेत्र पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्थल भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्किंग को दो हिस्सों में बांटा गया था। एक का इस्तेमाल ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए किया जाता था जबकि दूसरे का इस्तेमाल वाहन पार्क करने के लिए किया जाता था। मुझे नहीं पता कि मेट्रो के अधिकारियों ने इस योजना को मंजूरी दी थी या उन्हें इसके बारे में पता था।’’
खान ने कहा कि जब वह सुबह अपने कोचिंग सेंटर में आए, तब उन्होंने देखा कि ई-रिक्शा और अन्य वाहनों में आग लग गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका कारण या तो शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, या फिर ई-रिक्शा चार्जिंग स्थल पर किसी बैटरी में धमाका हो सकता है जिससे एक-एक कर सभी वाहनों में आग लग गई।’’
भाषा
फाल्गुनी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.