scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलअमोनातोव ने महाराष्ट्र ओपन शतरंज का खिताब जीता

अमोनातोव ने महाराष्ट्र ओपन शतरंज का खिताब जीता

Text Size:

पुणे, आठ जून (भाषा) शीर्ष वरीय ताजिकिस्तान के फारूख अमोनातोव ने बुधवार को यहां भारत के अर्जुन कल्याण और बेलारूस के एलेक्सेज एलेक्सांद्रोव को पछाड़कर पहले महाराष्ट्र इंटरनेशल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया।

अमोनातोव के 11 दौर के बाद एलेक्सांद्रोव और कल्याण के समान 8.5 अंक रहे लेकिन ताजिकिस्तान के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण खिताब अपने नाम किया।

अमोनातोव और एलेक्सांद्रोव ने अंतिम दौर की बाजी ड्रॉ खेली। एलेक्सांद्रोव ने दूसरा जबकि कल्याण ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कल तक 7.5 अंक जुटा चुके भारतीय ग्रैंडमास्टर कल्याण ने अंतिम दौर में ग्रैंडमास्टर एलेक्सेई फेडेरोव को हराया लेकिन खराब टाईब्रेक स्कोर के कारण खिताब जीतने से चूक गए।

भारतीय ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे जबकि हमवतन एलआर श्रीहरि ने इतने ही अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया।

दो अन्य भारतीय एमआर वेंकटेश और नीलेश साहा दोनों 7.5 अंक जुटाकर क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments