scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशखर्च होने वाला हर रुपया लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए : स्टालिन

खर्च होने वाला हर रुपया लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए : स्टालिन

Text Size:

शिवगंगा (तमिलनाडु), आठ जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि द्रमुक सरकार लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि विकास पर खर्च किया गया एक-एक रुपया इससे लाभान्वित होने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

जिले के कोटई वेंगापट्टी में ‘थनथाई पेरियार निनैवु समथुवापुरम’ (पेरियार स्मृति समता गांव, पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की एक परियोजना) का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार द्वारा खर्च किया गया एक-एक रुपया अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

स्टालिन ने कहा, “यह मेरी महत्वाकांक्षा भी है।” उन्होंने 12 करोड़ रुपये की लागत से शिवगंगा जिला मुख्यालय अस्पताल में एक प्रसूति और बच्चों के खंड के निर्माण की भी घोषणा की।

समथुवापुरम में 2.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित तर्कवादी पेरियार (ईवी रामासामी) की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि ने जिले में नौ समथुवापुरम बनाए और उनमें से आठ का उद्घाटन हो चुका है और लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि कन्नमंगलमपट्टी ग्राम पंचायत के कोटई वेंगापट्टी में नौवें समथुवापुरम का उद्घाटन 2011 में सत्ता परिवर्तन के कारण नहीं किया जा सका था। 3.17 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 12.253 एकड़ भूमि पर निर्मित, समथुवापुरम में 100 घर हैं, जिनमें से प्रत्येक का निर्माण 1.92 लाख रुपये की लागत से किया गया है। स्टालिन ने लाभार्थियों को चाभियां सौंपी और उनसे बातचीत भी की।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments