scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसोना तस्करी मामला: स्वप्ना सुरेश का दावा, खुलासों के बाद सहकर्मी सरिथ को किया गया अगवा

सोना तस्करी मामला: स्वप्ना सुरेश का दावा, खुलासों के बाद सहकर्मी सरिथ को किया गया अगवा

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), आठ जून (भाषा) सोने के तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी सरिथ पीएस का बुधवार सुबह मामले की एक अन्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के घर से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ‘अपहरण’ किए जाने का मामला सामने आया है।

स्वप्ना ने इस घटना से कुछ देर पहले ही पत्रकारों को बताया था कि उनकी जान को खतरा है, इसीलिए ही उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों की मामले में कथित संलिप्तता के बारे में अदालत में बयान दर्ज कराया है।

स्वप्ना सुरेश ने पत्रकारों से कहा कि मामले में मुख्य आरोपी सरिथ पीएस का उनके (स्वप्ना के) घर से कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह उनकी प्रेस वार्ता के कुछ मिनट बाद ही सरिथ का अपहरण किया गया।

स्वप्ना ने दावा किया, ‘‘ पहले आप पूछ रहे थे कि क्या खतरा था। अब यह खतरा नहीं है, बल्कि हमले शुरू हो गए हैं। एचआरडीएस इंडिया के कर्मचारी सरिथ को तीन-चार लोगों ने मेरे घर से जबरन अगवा कर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने अब हमले शुरू कर दिए हैं। आप इसे सोच सकते हैं? मैंने बस जरा सी बात कही थी, मामले से जुड़ी सभी जानकारी अभी साझा भी नहीं की और वे घबरा गए हैं। यह उसी बात का संकेत है। वे इस तरह के गंदे हथकंडो के जरिए खुद ही सब कुछ स्वीकार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब आपको पता चला कि मैं, मेरा परिवार और सरिथ किस खतरे का सामना कर रहे हैं। केरल के लोगों को पता होना चाहिए कि दिन दहाड़े उनकी हत्या की जा सकती है या उन्हें अगवा किया जा सकता है।’’

सरिथ को राज्य सरकार के सतर्कता अधिकारियों द्वारा ले जाए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके वकील ने उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सोने की तस्करी का यह मामला पांच जुलाई 2020 को कोच्चि स्थित सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय द्वारा त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एयर कार्गो में एक राजनयिक सामान से 30 किलोग्राम सोना जब्त किए जाने से संबंधित है। खेप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कथित तौर पर राजनयिक सामान में छिपाकर लाया गया था, जिसे विएना संधि के अनुसार जांच से छूट हासिल है।

भाषा निहारिका नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments