scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के बलूचिस्तान में यात्री वाहन के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में यात्री वाहन के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत

Text Size:

कराची (पाकिस्तान), आठ जून (भाषा) पाकिस्तान के पर्वतीय बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक यात्री वैन के सैकड़ों फुट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, जोब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही वैन किल्ला सैफुल्ला इलाके के पास खाई में गिर गई।

उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से कहा गया कि वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया और दुर्घटना में वाहन सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई।

अख्तरजई एक कबिलाई इलाका है जो झोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments