scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशराजस्थान: बूंदी में मंदिर के भीतर मृत पाया गया पुजारी, देव प्रतिमा गायब

राजस्थान: बूंदी में मंदिर के भीतर मृत पाया गया पुजारी, देव प्रतिमा गायब

Text Size:

कोटा (राजस्थान), सात जून (भाषा) राजस्थान के बूंदी जिले के एक मंदिर के भीतर 40 वर्षीय एक पुजारी मृत पाया गया और एक देव प्रतिमा गायब है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी विवेकानंद शर्मा सोमवार को खून से लथपथ पाए गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा। बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रतिमा को चोरी होने से बचाने के दौरान पुजारी की हत्या हुई। बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि पुजारी के शरीर पर घाव का मुआयना करने के बाद माना जा रहा है कि दो से ज्यादा हमलावर मौके पर मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि समुदाय के कुछ लोगों ने मृतक के परिजन को रोजगार और मुआवजे तौर पर धन देने के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शव का पोस्टमॉर्टम न किया जाए इसका प्रयास किया।

जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments