scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशमुंबई नगर निकाय को वार्डों में आरक्षण पर 200 से अधिक सुझाव मिले

मुंबई नगर निकाय को वार्डों में आरक्षण पर 200 से अधिक सुझाव मिले

Text Size:

मुंबई, सात जून (भाषा) मुंबई नगर निकाय को आगामी चुनावों के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने के लिए लॉटरी से ड्रॉ निकालने के बाद 232 सुझाव और आपत्तियां मिली हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए सोमवार अंतिम दिन था।

अधिकारियों के अनुसार, कई लोगों ने अपने सुझावों/आपत्तियों में यह विचार व्यक्त किया कि महिलाओं के लिए कुछ वार्डों में आरक्षण पुरुष उम्मीदवारों के साथ ‘‘अन्याय’’ है। लॉटरी ड्रॉ में सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित कुछ वार्डों के आरक्षण को बदलने की भी मांग की गई।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के निर्देश पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे के बिना पिछले सप्ताह निकाली गई लॉटरी के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कुल 236 सीटों में से 118 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

आठ सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए, एक सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए और 109 सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वार्ड आरक्षण को लेकर नागरिकों को सुझाव एवं आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक से छह जून तक का समय दिया गया था।

सभी सुझावों और आपत्तियों के संकलन के बाद एसईसी द्वारा पूर्व में जारी लॉटरी कार्यक्रम के अनुसार अंतिम वार्ड आरक्षण सूची 13 जून को राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। बीएमसी और अन्य नगर निगमों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है।

नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार, सामान्य वर्ग (अनुसूचित जातियों के बजाय) के लिए एक नगर निगम वार्ड आरक्षित करने की भी मांग है, जहां 54,000 की आबादी में से लगभग 5,000 लोग अनुसूचित जाति समुदाय के हैं।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि वार्डों के आरक्षण बदलने के बारे में 232 सुझावों और आपत्तियों में से 94 एक समान हैं और केवल प्रेषकों के नाम और पते अलग हैं।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments