scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसंगरूर उपचुनाव : कांग्रेस, भाजपा के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया

संगरूर उपचुनाव : कांग्रेस, भाजपा के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया

Text Size:

चंडीगढ़, छह जून (भाषा) पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी तथा भारतीय जनता पार्टी के केवल सिंह ढिल्लों ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया।

गोल्डी और ढिल्लों के अलावा शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार कमलदीप कौर ने भी उपचुनाव के लिये पर्चा भरा है। उपचुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून थी। गोल्डी और ढिल्लों विधायक रह चुके हैं।

बरनाला से कांग्रेस विधायक रह चुके केवल ढिल्लों चार अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी छोड़ कर शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस साल की शुरुआत में हुये विधानसभा चुनाव में गोल्डी को शिकस्त दी थी। गोल्डी धूरी से विधायक रह चुके हैं।

सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने संगरूर के जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आप उम्मीदवार सिंह एवं शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने शनिवार को पर्चा दाखिल किया था।

शिअद ने कमलदीप कौर को चुनावी मैदान में उतारा है। कौर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में सजायाफ्ता बलवंत सिंह राजोआणा की बहन है।

संगरूर उपचुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने के दौरान तीनों उम्मीदवारों के साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा गोल्डी के साथ मौजूद थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ढिल्लों के साथ उपस्थित थे। इसी प्रकार कौर के साथ शिअद प्रमुख सुखबीर बादल मौजूद थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे के कारण संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा रंजन आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments