scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्री मंगलवार को एकल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड की शुरूआत करेंगी

वित्त मंत्री मंगलवार को एकल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड की शुरूआत करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को एकल नोडल एजेंसी (एसएनए) डैशबोर्ड की शुरुआत करेंगी। यह मंत्रालयों और विभागों को राज्यों को अंतरित राशि और उसके उपयोग पर नजर रखने के लिये मंच प्रदान करेगा।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि संबंधित पक्षों को योजनाओं के संचालन में निगरानी साधन देने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) ने एकल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड विकसित किया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘यह डैशबोर्ड मंत्रालयों को उनकी तरफ से विभिन्न राज्यों को जारी राशि, राज्य वित्त विभाग से उसे एसएनए खातों में जारी करने, एजेंसियों द्वारा खर्च के बारे में दी गयी सूचना, बैंकों द्वारा एसएनए खातों पर मिले ब्याज के बारे में पूरी जानकारी देगा…।’’

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का एसएनए डैशबोर्ड मंत्रालयों/विभागों को राज्यों को अंतरित कोष, क्रियान्वयन एजेंसियों के उसके उपयोग तथा सरकार के नकद प्रबंधन में सहायता को लेकर मंच उपलब्ध कराएगा।’’

यह डैशबोर्ड वित्त मंत्रालय की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत शुरू किया जा रहा है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments