scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशश्रीलंका : चार करोड़ रुपये से अधिक विदेशी मुद्रा के साथ भारतीय गिरफ्तार

श्रीलंका : चार करोड़ रुपये से अधिक विदेशी मुद्रा के साथ भारतीय गिरफ्तार

Text Size:

कोलंबो, छह जून (भाषा) श्रीलंका में 45 वर्षीय एक भारतीय व्यवसायी को कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से चार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा देश से बाहर ले जाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

‘डेली मिरर लंका’ में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, गिरफ्तार भारतीय की पहचान जाहिर नहीं की गई है और उसे रविवार को भंडारनाइके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि वह कारोबार के सिलसिले में कोलंबो पहुंचा था।

खबर के अनुसार, उसके सूटकेस की तलाशी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को 1,17,000 कनाडाई डॉलर और 19,000 यूरो बरामद हुआ, जिनकी कुल कीमत श्रीलंकाई मुद्रा में चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

‘द डेली न्यूज लंका’ के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को संदिग्ध व्यवहार करता देख उसके सामान की तलाशी ली। अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने पाया कि यात्री हवाईअड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर बार-बार शौचालय की तरफ जा रहा था। उसे विमानन कंपनी इंडिगो की चेन्नई जाने वाली उड़ान से यात्रा करनी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री और उससे बरामद विदेशी मुद्रा को आगे की जांच के लिए हवाईअड्डे पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है और संबंधित यात्री को 10,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments