नई दिल्लीः सिद्धू मूसेवाला मामले में चल रही जांच के बीच गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई से सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजे जाने के मामले में भी पूछताछ की गई है.
सलमान खान को जो लेटर भेजा गया था उसमें अंत में एल.बी. लिखा हुआ था जो कि गैंगस्टर के नाम का शॉर्ट फॉर्म लगता है. यह पत्र सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को भेजा गया था.
नाम न छापने की शर्त पर पुलिसवालों ने बताया कि लेटर में कहा गया था कि सलीम खान और सलमान खान का भी वही हाल होगा जो गायकर सिद्धू मूसेवाला का हुआ है.
बता दें कि धमकी भरे पत्र के बाद सलमान खान की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई थी. रविवार को मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.
पुलिस के मुताबिक, सलीम खान को लेटर जॉगिंग के बाद उसी बेंच पर रखा हुआ मिला जहां वह रोज बैठते हैं. घटना सुबह साढ़े सात से आठ बजे की है.
यह भी पढ़ेंः धमकी भरा लेटर मिलने के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा