scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमविदेशपार्टीगेट स्कैंडल मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आज करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना

पार्टीगेट स्कैंडल मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आज करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना

जॉनसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोविड कानूनों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किये जाने को लेकर जॉनसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्लीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे क्योंकि उनकी कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद लगभग न्यूनतम संख्या तक पहुंच गए है.

1922 कमेटी के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘कंजरवेटिव पार्टी के जो सांसद वोट की मांग कर रहे हैं उनकी संख्या अपेक्षित बिंदु तक पहुंच गई है. बोरिस जॉनसन अपनी ही पार्टी के असंतुष्ट सांसदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे.’

उन्होंने कहा कि संसदीय पार्टी के 15 फीसदी जो नेता में विश्वास प्रस्ताव की मांग कर रहे थे वह अब बढ़ गई है. इसलिए स्थानीय समयानुसार सोमवार को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच वोटिंग होगी.

बता दें कि कथित रूप से पार्टीगेट स्कैम के आरोप के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने की मांग हो रही है. जॉनसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोविड कानूनों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किये जाने को लेकर जॉनसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

विपक्ष के साथ साथ उनकी अपनी पार्टी के नेता भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जॉनसन के शासनकाल पर सवाल उठाए. इस महीने के अंत में पार्टी को दो संसदीय उप चुनावों का भी सामना करना है.

हाल ही में, जब जॉनसन क्वीन की प्लेटिनम जुबली पर शुक्रवार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में आए तो जनता ने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की और दिखाने की कोशिश की कि वे उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन: पार्टीगेट मामले को लेकर अब भी अनिश्चित है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भविष्य


 

share & View comments