scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशबिजली चोरी: पंजाब ऊर्जा निगम ने 92 उपभोक्ताओं पर 59.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

बिजली चोरी: पंजाब ऊर्जा निगम ने 92 उपभोक्ताओं पर 59.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Text Size:

चंडीगढ़, पांच जून (भाषा) पंजाब राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड के दलों ने रविवार को मोहाली सर्कल के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और बिजली चोरी और अनधिकृत उपयोग के आरोप में 92 उपभोक्ताओं पर 59.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि जीरकपुर और बनूर अनुमंडल के कंडाला, नारायणगढ़, ढकौली, थूहा समेत कई गांवों में और मोहाली संभाग के झामपुर और सेक्टर 123 में छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, “बिजली के कुछ मीटर पर शक हुआ और टीम ने उन्हें मौके पर ही सील कर आगे की आवश्यक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।”

लालरू संभाग के सरसिनी, तोगापुर, लालरू, लालरू मंडी और धनगेरहा गांव में बिजली के अनधिकृत उपयोग के कुछ मामले पाए गए।

सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली चोरी की समस्या पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिजली निगम को दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments