अगरतला, चार जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों के साथ दक्षिण त्रिपुरा जिले में झड़प में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 46 वर्षीय एक कार्यकर्ता की चोटों के चलते यहां शनिवार को जीबीपी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह ने फोन पर पीटीआई- भाषा को बताया कि प्रदीप डे को संतीर बाजार जिला अस्पताल से शुक्रवार को जीबीपी अस्पताल भेजा गया था क्योंकि उनकी हालत नाजुक थी और चोटों के चलते शनिवार को उनकी मौत हो गई।
सिंह ने कहा, ‘‘हम प्रदीप डे की मौत की वास्तविक वजह फिलहाल नहीं जानते हैं क्योंकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आनी बाकी है। ’’
सिंह ने बताया कि पुलिस ने राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा और माकपा समर्थकों के बीच बुधवार को राधानगर इलाके में हुई झड़प के बारे में स्वत: संज्ञान लिया तथा जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुलिस ने दोषियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। ’’
उल्लेखनीय है कि बेलोनिया उपसंभाग के राधानगर बाजार में हुई इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गये।
उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), बेलोनिया, अभिजीत दास ने दावा किया कि सीमावर्ती गांव राधानगर में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.