नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) पीटीआई-भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को दोपहर ढाई बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
दि4 प्रधानमंत्री पर्यावरण दिवस
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दि8 भविष्य निधि राहुल
पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा राशि पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पता (प्रधानमंत्री आवास) ‘लोक कल्याण मार्ग’ कर लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।
दि12 दिल्ली केजरीवाल झंडे
दिल्ली सरकार 500 तिरंगे लगाएगी, देखभाल के लिए स्वयंसेवक आधारित समितियों का गठन
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार अपने ‘‘देशभक्ति बजट’ के तहत शहर भर में 500 तिरंगे लगाएगी, जिनकी देखभाल के लिए स्वयंसेवक आधारित समितियां बनाई गई हैं।
दि7 दिल्ली गोदाम आग
दिल्ली में रसायन के गोदाम में आग, पांच दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती
नयी दिल्ली : दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में रसायन के एक गोदाम में लगी आग को बुझाने के दौरान सांस लेने में समस्या होने पर पांच दमकलकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे15 कर्नाटक विहिप मस्जिद प्रदर्शन
मस्जिद में पूजा के विहिप के आह्वान के बाद कर्नाटक के श्रीरंगपटना में सुरक्षा बढ़ाई गई
मांड्या (कर्नाटक) : जामिया मस्जिद में पूजा करने के विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आह्वान के मद्देनजर कर्नाटक के श्रीरंगपटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रादे12 पंजाब मूसेवाला न्यायिक
मूसेवाला मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की पंजाब सरकार की मांग खारिज : सूत्र
चंडीगढ़ : गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की पंजाब सरकार की मांग अस्वीकार कर दी गई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे8 मप्र हादसे लीड मौत
मप्र : तीन सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, 39 घायल
खंडवा/सिंगरौली/बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल, खंडवा और सिंगरौली जिलों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 अन्य घायल हो गए, जिनमें से 18 की हालत गंभीर है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे5 कश्मीर मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर मारा गया
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वि9 अमेरिका अस्पताल चाकू लीड हमला
कैलिफोर्निया के अस्पताल में तीन चिकित्सा कर्मियों पर चाकू से हमला, हमलावर गिरफ्तार
लॉस एंजिलिस (अमेरिका): अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में एक चिकित्सक और दो नर्स पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अर्थ1 नायडू सेनेगल व्यापार
नायडू ने भारत-सेनेगल व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद जताई
डकार (सेनेगल), चार जून (भाषा) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई है कि भारत-सेनेगल के बीच द्विपक्षीय व्यापार में आने वाले वर्षों के दौरान महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.