scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशदिल्ली के आदर्श नगर इलाके में झगड़े के बाद युवक की निर्मम हत्या

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में झगड़े के बाद युवक की निर्मम हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति और उसके भाई ने 28 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार और डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है और यह एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति टहल रहा था, तभी दो भाइयों ने उसे रोका और धारदार हथियार व पत्थर से उस पर बार-बार वार किया।

एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस को दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नरेंद्र उर्फ बंटी के रूप में की गई है, जो आजादपुर का निवासी था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि हमलावरों की पहचान राहुल काली और उसके भाई रोहित काली के रूप में की गई है।

जांच में पता चला कि नरेंद्र नशीली दवाओं का आदी था और इसके लिए उधार मांगने को लेकर उसके व राहुल के बीच झगड़ा हुआ था। डीसीपी ने कहा कि राहुल ने गुस्से में आकर अपने भाई को बुलाया और दोनों ने नरेंद्र पर हमला कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, आजादपुर के मंदिर वाली गली के निवासी राहुल काली (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके फरार भाई का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा यश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments