scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशनोएडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठगी का मामला दर्ज

नोएडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठगी का मामला दर्ज

Text Size:

नोएडा (उप्र), चार जून (भाषा) नोएडा में पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से साइबर ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया है।

सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 73 में रहने वाले पदम कांत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने विदेश में नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडेटा अपलोड किया था। शिकायत के अनुसार, कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से सिंह को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए कहा कि उसकी नौकरी कनाडा में लग गई है। शरद कांत ने बताया कि सिंह के कुछ अन्य साथियों ने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह एवं उसके साथियों ने फोन करने वाले को ऑनलाइन करीब सवा लाख रुपए भेजे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें ठगा गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments