scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिसोनिया गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

सोनिया गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इससे एक दिन पहले ही सोनिया गांधी और के सी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आयी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोनावायरस से पॉज़िटिव हो गयी हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोविड पॉज़िटिव होने की जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को अपने घर पर ही पृथकवास में कर लिया है.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह करती हूं जो मेरे संपर्क में आये हैं.’

इससे एक दिन पहले ही सोनिया गांधी और के सी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आयी थी.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी.


यह भी पढ़े: ‘एक तानाशाह बनेगा, दूसरा डायर’—BJP में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने कभी मोदी, शाह के बारे में क्या कहा था


share & View comments