नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 1.85 फीसदी रही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,07,637 हो गई है, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 26,212 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 20,195 नमूनों की जांच की गई।
दिल्ली में बुधवार को कोविड के 368 मामले मिले थे तथा संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत थी। बुधवार को किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया।
बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,490 रह गई है जो एक दिन पहले 1567 थी।
उसमें बताया गया है कि शहर में घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों की संख्या 1,048 है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 279 रह गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि शहर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9595 बिस्तर हैं जिनमें से 81 पर ही मरीज दाखिल हैं।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.