scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड ने आठ पहिया ट्रक एवीटीआर 2620 को उतारा

अशोक लेलैंड ने आठ पहिया ट्रक एवीटीआर 2620 को उतारा

Text Size:

चेन्नई, दो जून (भाषा) वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड ने बृहस्पतिवार को अपना पहला आठ-पहिया ट्रक एवीटीआर 2620 उतारा है।

कंपनी का इरादा ‘लिफ्ट एक्सल प्रौद्योगिकी’ पर आधारित ट्रकों की पूरी श्रृंखला वाला खिलाड़ी बनने का है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एवीटीआर 2620 को उतारने के साथ अशोक लेलैंड देश की पहली और एकमात्र कंपनी बन गई है, जिसके पास लिफ्ट एक्सल प्रौद्योगिकी पर आधारित 25.5 से 47.5 टन के सकल वाहन भार (जीवीडब्ल्यू) की पूरी श्रृंखला है।’’

कंपनी के (मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन) प्रमुख, संजीव कुमार ने कहा, ‘‘एवीटीआर 2620 अशोक लेलैंड की अपने ग्राहकों को बेहतर लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।’’

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments