नागपुर (महाराष्ट्र), एक जून (भाषा) पुलिस ने ऐसे 62 विचाराधीन कैदियों को गिरफ्तार किया है जो कोविड-19 महामारी के दौरान मिली पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद भी नागपुर केंद्रीय कारागार में नहीं लौटे। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इन कैदियों को अब वापस नागपुर केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।
उन्हें पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान जेलों में भीड़ कम करने के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था।
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि केंद्रीय जेल से ऐसे कैदियों की सूची तैयार करने के बाद एक विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि दस विचाराधीन कैदियों को अभी पकड़ा जाना बाकी है।
कुमार ने कहा कि पुलिस ने उन 48 कैदियों की सूची तैयार की है जिनकी पैरोल की अवधि इसी महीने समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित थानों के अधिकारियों को कैदियों को उसकी पैरोल के अंतिम दिन वापस जेल भेजने का काम सौंपा गया है।
नागपुर जेल के एक अधिकारी ने कहा कि नागपुर शहर और जिले, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों के 493 कैदी पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद फरार हैं।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.