scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमखेलस्वप्निल कुसाले बाकू निशानेबाजी विश्व कप में पुरुष थ्री पोजीशन के फाइनल में

स्वप्निल कुसाले बाकू निशानेबाजी विश्व कप में पुरुष थ्री पोजीशन के फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारत के स्वप्निल कुसाले ने बुधवार को अजरबेजान के बाकू में आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप की पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

युवा भारतीय निशानेबाज ने नीलिंग पोजीशन में 200 में से 199 अंक जुटाकर शुरुआत की और फिर प्रोन पोजीशन में 198 अंक बनाए। स्वप्निल स्टैंडिंग पोजीशन में 194 अंक से कुल 591 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में 53 निशानेबाजों के बीच दूसरे स्थान पर रहे।

रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता यूक्रेन के सेरही कुलिश स्वप्निल से तीन अंक अधिक जुटाकर शीर्ष पर रहे।

आठ निशानेबाजों का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

स्पर्धा में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय गोल्डी गुर्जर और ओलंपियन दीपक कुमार क्रमश: 585 और 583 अंक जुटाकर 14वें और 23वें स्थान पर रहे।

भारत की 12 सदस्यीय राइफल टीम बाकू विश्व कप में हिस्सा ले रही है और अब तक एक स्वर्ण पदक जीतकर नौवें स्थान पर चल रही है। कोरिया तीन स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर है।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments