scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिसीएम नीतीश ने बिहार में जाति जनगणना कराने की घोषणा की, तेजस्वी ने कहा-यह राज्य के लोगों की जीत

सीएम नीतीश ने बिहार में जाति जनगणना कराने की घोषणा की, तेजस्वी ने कहा-यह राज्य के लोगों की जीत

नीतीश ने कहा कि जाति के आधार पर जनगणना कराना एक कठिन काम है जिसमें बहुत खर्च होता है इसलिए राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि वो जल्द ही राज्य में जाति के आधार पर जनगणना कराएंगे. नीतीश ने यह ऐलान सर्वदलीय बैठक के बाद किया है जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए के नीतीश ने कहा कि राज्य स्तर पर इसे (जातिगत जनगणना) अपनी तरफ से करना है. बहुत जल्द इस पर कैबिनेट का फैसला कर इसकी एक-एक चीज़ को सार्वजनिक करेंगे. हमारी योजना यही है कि इसके जरिए सबका ठीक तरह से विकास हो. कोई उपेक्षित है तो उसकी उपक्षा न हो.

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इसका नाम ‘जाती आधारित गणना’ दिया है.

नीतीश ने कहा, ‘हम इसमें एक-एक चीज नोट करेंगे और इसको प्रकाशित करेंगे जिससे सारे दलों को जानकारी दी जा सके.’

उधर, मुख्यमंत्री से बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने इस बिल को अगली कैबिनेट बैठक में लाने और नवंबर महीने में इसे शुरू करने की बात कही है. छठ पूजा के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी राज्य में आएंगे और तब तक हम इसकी तैयारी पूरी कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने विधानसभा में इस (जातिगत जनगणना) मुद्दे को उठाया, ये बिहार के लोगों की जीत है. चुंकि बिहार एक पिछड़ा और ग़रीब राज्य है तो इसमें मदद के लिए केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहिए.’

नीतीश ने कहा कि जाति के आधार पर जनगणना कराना एक कठिन काम है, जिसमें बहुत खर्च होता है इसलिए राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करेगी.


यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान में जलवायु परिवर्तन ने समय से पहले हीटवेव का खतरा 30 गुना बढ़ाया: WWA स्टडी


share & View comments