scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थमुंबई में कोविड के 5 गुणा बढ़े मामलों को देख बीएमसी ने दी चेतावनी, कर्मचारियों से अलर्ट रहने को कहा

मुंबई में कोविड के 5 गुणा बढ़े मामलों को देख बीएमसी ने दी चेतावनी, कर्मचारियों से अलर्ट रहने को कहा

बीएमसी ने अपने कर्मचारियों को 'युद्ध स्तर पर' परीक्षण बढ़ाने और 12-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के साथ-साथ बूस्टर डोज के लिए और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: नगर निगम के अनुसार मुंबई में पिछले एक महीने में प्रतिदिन आने वाले कोविड -19 मामलों में पांच गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को 506 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले चार महीनों में सबसे अधिक हैं.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने चेतावनी दी है कि मानसून की शुरुआत के साथ सिम्प्टोमैटिक मामले और बढ़ सकते हैं. बीएमसी ने अपने कर्मचारियों को ‘युद्ध स्तर पर’ परीक्षण बढ़ाने और 12-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के साथ-साथ बूस्टर डोज के लिए और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया है.

बीएमसी रिकॉर्ड के अनुसार, 1 मई को शहर में 92 कोविड मामले दर्ज किए गए थे जो 31 मई को बढ़कर 506 हो गए. जबकि महाराष्ट्र में जून को कोविड मरीजों की संख्या 1081 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र सरकार ने 2 अप्रैल को जब राज्य ‘गुड़ी पड़वा’ मना रहा था तब मास्क के साथ साथ कोविड से जुड़े सभी प्रतिबंध हटा दिए थे.

मंगलवार को 506 मामले आए जो 6 फरवरी को 536 मामले आए थे के बाद सबसे अधिक हैं. मुंबई की पॉजिटिविटी दर फिलहाल 6 प्रतिशत है.

अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजे हैं. अगले एक दो दिनों में नतीजे आ जाएंगे. इसके बाद ही हम यह कह पाएंगे कि इस वृद्धि का कारण क्या है – वह नया वैरिएंट है या कुछ और. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या कम है इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

बीएमसी ने एडवायजरी जारी की है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को लोगों को सलाह दी है कि घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि उन्होंने आगे और अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी.

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के 36 जिलों में से केवल मुंबई, पुणे में मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. ‘

बीएमसी की एडवाइजरी पर उन्होंने कहा, ‘जरूरी इंतजाम हैं और सब कुछ तैयार रखने में कोई हर्ज नहीं है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है.’


यह भी पढ़ें: नॉर्मल नहीं हुईं हैं बच्चों की एक्टीविटीज, कोविड लॉकडाउन के दौरान कम हो गईं थी शारीरिक गतिविधियां


क्या कहती है बीएमसी

नगर आयुक्त इकबाल चहल ने सभी वार्डों और अधिकारियों को सहित जंबो फील्ड अस्पतालों के स्टाफ के साथ निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है.

चहल ने अपने नोट में कहा, ‘वार्ड के प्रभारी सहायक आयुक्तों को अपने वार्डों में कोविड की स्थिति की दैनिक समीक्षा करने और जहां भी आवश्यक हो, मजबूत हस्तक्षेप करने की सलाह दी है. यहां तक कि अधिकारियों को लगातार वार्ड वॉर रूम पर नजर रखने को कहा गया है.

अपने बयान में सहायक आयुक्तों को उनके क्षेत्र में आने वाले जंबो अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो, डी-वाटरिंग पंप, संरचनात्मक स्थिरता, प्रमाणन, अग्नि सुरक्षा तंत्र, हाउस-कीपिंग, कैटरिंग, पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र और पूरी तरह से मानसून के लिए तैयार हैं.

देश में 2,745 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई हैं. देश में कुल कोविड -19 के मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार को पार कर गई है.

जबकि कुल एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार 800 हो गए हैं. फिलहाल संक्रमण दर 0.04% है, जबकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.74% दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: स्टडी में खुलासा बच्चे भी ओमीक्रॉन से सुरक्षित नहीं, महाराष्ट्र में ‘सब-वैरिएंट’ B.A.4 और B.A.5 के मरीज आए सामने


 

share & View comments