नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मंगलवार को अफ्रीकी जंगली जंतुओं का मांस खाने या पकाने, या अफ्रीका के जंगली जानवरों से बने क्रीम, लोशन और पाउडर जैसे उत्पादों का उपयोग करने से दूर रहने का परामर्श दिया।
मंत्रालय ने इसके अलावा, त्वचा पर घाव वाले या गुप्तांगों में घाव वाले बीमार लोगों के नजदीक जाने से बचने का भी परामर्श दिया।
‘मंकीपॉक्स रोग के प्रबंधन पर दिशानिर्देश’ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक परामर्श शामिल किया गया है। इसमें यह सुझाव दिया गया है कि इन यात्रियों को मृत या जीवित चूहे, गिलहरी तथा बंदर सहित छोटे स्तनपायी जंतुओं के करीब जाने से बचना चाहिए।
इसने बीमार लोगों द्वारा इस्तेमाल किये गये कपड़े, बिस्तर या स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग की गई सामग्री या संक्रमित जंतुओं के संपर्क में आये लोगों से दूर रहने की सलाह दी है।
परामर्श में कहा गया है कि उन्हें सतर्क रहना चाहिए खासतौर पर उन देशों से आने वालों को जहां मंकीपॉक्स के मामले सामने आये हैं।
मंत्रालय ने कहा कि प्रभावित देशों में पिछले 21 दिनों में यात्रा करने वाले लोगों के यात्रा विवरण की जांच करनी चाहिए। साथ ही, हवाईअड्डों और बंदरगाहों से चिह्नित अस्पतालों तक भेजने की व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.