scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकेजरीवाल ने गिरफ्तार मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव किया, कहा- आरोप पूरी तरह से झूठे हैं

केजरीवाल ने गिरफ्तार मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव किया, कहा- आरोप पूरी तरह से झूठे हैं

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किये गये दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह (जैन) एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं तथा उनके खिलाफ आरोप ‘‘पूरी तरह से झूठे’’ हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जैन की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी की गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह (जैन) मामले में पाक-साफ साबित होंगे।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम सच्चे देशभक्त हैं। हम भ्रष्टाचार को देश के प्रति विश्वासघात मानते हैं। हम जान दे सकते हैं लेकिन अपने देश के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते। ’’

उन्होंने पंजाब के हालिया मामले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को रिश्वत के आरोपों में बर्खास्त कर दिया गया और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जोर देते हुए कहा है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने (पंजाब में) अपने मंत्री (सिंगला) को जेल भेज दिया। ना तो मीडिया और ना ही विपक्ष उनके भ्रष्टाचार के बारे में जानता था। हम मामले को दबा सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि 2015 में, मैंने अपने खाद्य मंत्री (आसिम अहमद खान) को बर्खास्त कर दिया था और उन्हें सीबीआई को सौंप दिया था। किसी ने भी दुनिया में किसी राजनीतिक दल की इतनी ईमानदारी नहीं देखी होगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि यदि जैन के खिलाफ आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई होती तो वह उन्हें खुद बर्खास्त कर देते।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भगत सिंह के आदर्शों पर चलते हैं। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। आप का हर कार्यकर्ता जानता है कि यदि उन्हें पार्टी में रहना है तो उन्हें अपना बलिदान देने और जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा। वह (जैन) सच्चे देशभक्त हैं और यह अनुभव उनके संकल्प को मजबूत ही करेगा। ’’

भाषा

सुभाष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments