scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश

Text Size:

मुंबई, 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा और बीड सहित कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में मानसून पूर्व बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी (पुणे) के वरिष्ठ वैज्ञानिक केएस होसालीकर ने ट्वीट किया, ‘‘मंगलवार तड़के रिकॉर्ड किए गए उपग्रह अवलोकन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर छाए बादल के केरल और कर्नाटक की तरफ बढ़ने के आसार हैं। यह दक्षिणी क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है।’’

होसालीकर ने कहा, ‘‘सतारा और बीड जिले सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे में मानसून पूर्व बारिश हुई।’’ उनके द्वारा साझा की गई एक उपग्रह तस्वीर में लक्षद्वीप, मालदीव और श्रीलंका के पश्चिमी हिस्सों पर घने बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं।

दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया था और इसी के साथ भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई थी।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments