scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशआतंकी संगठनों को कभी भी अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए : चीन

आतंकी संगठनों को कभी भी अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए : चीन

Text Size:

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 30 मई (भाषा) चीन ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति युद्ध प्रभावित देश के विकास के लिए एक पूर्व शर्त है। साथ ही, उसने कहा कि बीजिंग ने क्षेत्रीय देशों की हालिया दुशांबे बैठक में इस आमसहमति को रेखांकित किया था कि आतंकी संगठनों को कभी भी अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए।

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में 27 मई को अफगानिस्तान पर हुई चौथी क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान अव्यवस्था से स्थिरता की ओर बढ़ने के महत्वपूर्ण चरण में है।

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के विकास के लिए सुरक्षा एक पूर्व शर्त है। चीन संचार और समन्वय को मजबूत करने, आम सहमति बनाने और टिकाउ शांति एवं स्थिरता हासिल करने में मदद करने के लिए हमेशा ही क्षेत्रीय देशों के साथ काम करने को तैयार है।’’

लिजियान ने कहा कि दुशांबे बैठक में जारी संयुक्त बयान में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए कभी नहीं करने दिया जाए।

दुशांबे वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में भारत एक अहम हितधारक है।

भाषा

सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments