scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिंगापुर एयरलाइंस की भारत के लिए उड़ानें बढ़ाने की तैयारी

सिंगापुर एयरलाइंस की भारत के लिए उड़ानें बढ़ाने की तैयारी

Text Size:

(मनोज राममोहन)

सिंगापुर, 30 मई (भाषा) भारतीय बाजार में यात्रा की मांग में मजबूत सुधार से उत्साहित सिंगापुर एयरलाइंस ने भारत के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। अभी यह समूह अपनी महामारी-पूर्व क्षमता के लगभग 75 प्रतिशत पर ही काम कर रहा है।

सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) समूह (पूर्ण सेवा देने वाली सिंगापुर एयरलाइंस और किफायती सेवाएं देने वाली स्कूट) मौजूदा समय में पूरे भारत में 13 गंतव्यों पर अपनी सेवाएं देता है।

सोमवार को सिंगापुर एयरलाइंस के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि विमानन कंपनी द्वारा आने वाले महीनों में भारत के लिए और अधिक उड़ानों की घोषणा करने की उम्मीद है।

चांगी हवाई अड्डे पर बातचीत में सिंगापुर एयरलाइंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) ली लिक सीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय बाजार में भी बहुत मजबूती से सुधार हो रहा है। हम अच्छी संख्या में यात्रियों की उपस्थिति देख रहे हैं … हम अगली सारिणियों में उड़ानों में वृद्धि की घोषणा करने में सक्षम होंगे … चाहे वह अक्टूबर से शुरू होने वाली शीतकालीन सारिणी के लिए हो या अगले साल में हो। ’’

अभी सिंगापुर एयरलाइंस आठ भारतीय शहरों – चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और हैदराबाद से सिंगापुर के लिए 73 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। स्कूट छह शहरों – अमृतसर, कोयंबटूर, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम और विशाखापत्तनम से 38 उड़ानें संचालित करती है।

एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, एसआईए समूह अभी कोविड-पूर्व की तुलना में लगभग 75 प्रतिशत पर ही परिचालन कर रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए किराये में बढ़ोतरी की जा सकती है, उन्होंने कहा कि किराया मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments