scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतक्रिप्टोकरेंसी पर परामर्श पत्र लगभग तैयार, जल्द ही पेश किया जाएगाः सचिव

क्रिप्टोकरेंसी पर परामर्श पत्र लगभग तैयार, जल्द ही पेश किया जाएगाः सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर एक परामर्श पत्र को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सेठ ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर घरेलू एवं अन्य भागीदारों के साथ व्यापक चर्चा की गई है और उसी के आधार पर परामर्श पत्र तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की वजह से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है।

भारत ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सजग रुख अपनाया हुआ है। इस बारे में अभी तक कोई नीतिगत स्पष्टता नहीं आ पाई है। इसपर परामर्श पत्र तैयार करना इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर सेठ ने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिवेश के बावजूद भारत दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments