scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में आशियाना हाउसिंग की बिक्री बुकिंग सात प्रतिशत बढ़कर 573.25 करोड़ रुपये

बीते वित्त वर्ष में आशियाना हाउसिंग की बिक्री बुकिंग सात प्रतिशत बढ़कर 573.25 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष 2021-22 में सात प्रतिशत बढ़कर 573.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि मांग में सुधार के कारण बुकिंग का आंकड़ा बेहतर रहा है।

रियल्टी कंपनी की 2020-21 में बिक्री बुकिंग 534.68 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री मूल्य बढ़कर 3,883 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया, जो 2020-21 में 3,571 रुपये प्रति वर्ग फुट था। बिक्री मूल्य में यह बढ़ोतरी परियोजनाओं में कीमतों में वृद्धि और उच्च मूल्य वाली परियोजनाओं की ओर बदलाव के चलते हुई।’’

मात्रा के हिसाब से बीते वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग घटकर 14.76 लाख वर्ग फुट रह गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 14.97 लाख वर्ग फुट रही थी।

बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने गुड़गांव में 22.1 एकड़, पुणे में 11.93 एकड़, जयपुर में 8.6 एकड़, जमशेदपुर में 3.96 एकड़ और चेन्नई में दो 15.64 एकड़ और 9.93 एकड़ जमीन के टुकड़े खरीदे। बीते वित्त वर्ष में आशियाना हाउसिंग की कुल आय घटकर 233.59 करोड़ रुपये रह गई, जो 2020-21 में 259.31 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 7.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.72 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments