नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के लिए एक और महत्वपूर्ण अनुबंध ऑर्डर मिला है।
कंपनी के परियोजना वर्गीकरण के अनुसार इस ऑर्डर का मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है।
एलएंडटी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना (सीएमआरएल) से एक और बड़ा अनुबंध प्राप्त हुआ है।’’
इसके तहत लगभग 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड वायडक्ट का निर्माण करना है जिसमें एलिवेटिड रैंप और 10 एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसका निर्माण 35 महीनों में किया जाना है।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.