scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशबांग्लादेशी मंत्री ने छात्रों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की पैरवी की

बांग्लादेशी मंत्री ने छात्रों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की पैरवी की

Text Size:

गुवाहाटी, 29 मई (भाषा) बांग्लादेश के योजना राज्यमंत्री शमशुल आलम ने रविवार को कहा कि वह बीबीआईएन देशों में छात्रों के लिए वीजा मुक्त यात्रा के पक्ष में हैं। यह पड़ोसी देशों को वर्ष 2041 तक निरक्षरता मुक्त बनने के प्रयास का हिस्सा है।

बीबीआईएन देशों में बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल शामिल हैं। यहां दो दिवसीय ‘‘विकास और अंतर-निर्भरता में स्वाभाविक सहयोगी’’ सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रख्यात बांग्लादेशी अर्थशास्त्री ने यह भी कहा कि उनका देश 2041 तक ‘‘भुखमरी मुक्त’’ हो जाएगा।

आलम ने कहा, ‘‘चलिए छात्रों लिए देशों में दरवाजे खोलते हैं। मैं सरकारी केंद्रों या छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं निजी क्षेत्र की भी बात कर रहा हूं।’’

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments