नागपुर (महाराष्ट्र), 29 मई (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने रविवार को कहा कि राज्यसभा सीट के लिए उनके नाम पर चर्चा नहीं की गयी और पार्टी यह फैसला करेगी कि उनके लिए क्या उचित है।
यहां हवाई अड्डे पर बातचीत में उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों के नामों की सूची पर खुशी जतायी।
भाजपा ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक से क्रमश: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण शामिल हैं। इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं।
उन्हें विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुंडे ने कहा कि वह जहां हैं, उससे खुश हैं।
भाषा गोला संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.