भुवनेश्वर/कोच्चि, 29 मई (भाषा) ओडिशा के झारसुगुडा जिले में ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईओ) ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं।
पिछले साल दिसंबर में बीजू जनता दल (बीजद) विधायक किशोर मोहंती के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।
उपचुनाव के लिए मुकाबले में 11 उम्मीदवार है लेकिन इस निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ बीजद, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वहीं, केरल में 31 मई होने वाले त्रिक्काकारा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में एलडीएफ, भाजपा और यूडीएफ ने रविवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन क्रेन, जेसीबी और जीप का इस्तेमाल किया।
सत्तारूढ़ एलडीएफ के उम्मीदवार डॉ. जो जोसेफ ने दोपहर को एक क्रेन से अपने समर्थकों से बातचीत की जबकि भाजपा के ए एन राधाकृष्णन ने जेसीबी और यूडीएफ की उमा थॉमस ने जीप पर चढ़कर प्रचार किया।
भाषा गोला संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.