scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशराजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे : गहलोत

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे : गहलोत

Text Size:

जयपुर, 29 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि राज्य में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेलों के विकास के लिए बड़े फैसले ले रही है।

उन्होंने कहा कि खेल हमेशा दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ खेले जाते हैं, उसी तरह राज्य सरकार भी खेलों के प्रोत्साहन में दूरदृष्टि के साथ फैसले ली रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि पदक विजेताओं के लिए प्रोत्साहन राशि में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी।

गहलोत रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लोकार्पण एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह का संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान हाई परर्फोंमेंस स्र्पोट्स एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर, नवीनीकृत सिंथेटिक हाकी एस्ट्रो टर्फ और बैडमिंटन इंडोर हॉल का लोकार्पण करने के साथ ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में राजस्थान के पदक विजेताओं, एशियन गेम्स-2022 और कॉमनवैल्थ गेम्स-2022 में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

गहलोत ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली अनुदान राशि के लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी लान्च किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 29 अगस्त, 2022 से शुरू होंगे। इनमें 27 लाख से अधिक हर उम्र के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। मैदान में रोमांच तब और बढ़ेगा जब दादा-दादी अपने पोते-पोतियों को और पोते-पोती अपने दादा-दादियों को खेलते देखेंगे। आयोजन राज्य में प्रतिभा खोज का एक बड़ा मंच बनेगा। गांवों में खेलों का माहौल बनेगा।’’

गहलोत ने कहा कि राजस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पालिसी के तहत राजकीय सेवाओं में नियुक्तियां दी गई है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत का आरक्षण प्रावधान भी किया है।

उन्होंने बताया कि ओलम्पिक, पैरा ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं के साथ अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डीज को खिलाड़ी पेंशन मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक और पैरा ओलंपिक पदक विजेताओं को 25-25 बीघा निःशुल्क भूमि का आवंटित करने का अहम फैसला लिया गया। उन्होंने गुरू वशिष्ठ और महाराणा प्रताप अवार्डीज को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाने के लिए भी घोषणा की।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments