scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसीआईएसएफ परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग के आरोप में पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार

सीआईएसएफ परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग के आरोप में पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार

Text Size:

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 29 मई (भाषा) सोनभद्र जिले के शक्तिनगर परीक्षा केंद्र पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के आरक्षक पद के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा में फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने और अपनी जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को शक्तिनगर में स्थित सीआईएसएफ के कार्यालय में आरक्षक/जीडी वर्ष 2021पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही थी।

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों एवं सतर्कता दल द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि तीन अभ्यर्थियों द्वारा लंबाई और सीने के पुलाव की सीमा में छूट पाने के लिए असम से फर्जी दस्तावेज बनवाया है। साथ ही दो अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह किसी और को बैठाया था।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद सीआईएसएफ जवानों और शक्तिनगर थाने की पुलिस ने पांचों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में भरत कुमार यादव, आदर्श कुमार यादव, दुर्गेश चौहान, विकास कुमार और राकेश कुमार यादव शामिल हैं।

इस मामले में भर्ती बोर्ड के सदस्य सहायक कमाण्डेट देवचन्द द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस ने पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और भर्ती में प्रयोग किये गए फर्जी दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments