scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएनसीएसटी ने एसटी पदों पर भर्ती के मामले में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को तलब किया

एनसीएसटी ने एसटी पदों पर भर्ती के मामले में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को तलब किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को राज्य में अनुसूचति जनजाति (एसटी) के लिए रिक्त पदों को भरने से संबंधित मामले में एक जून को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

रालेगांव के विधायक अशोक वूइके ने पूर्व में आयोग से शिकायत की थी कि राज्य में अनुसूचति जनजाति के लोगों के लिए आरक्षित 11,435 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कई लोगों ने फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करके अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित नौकरियां प्राप्त कीं।

समन के अनुसार, आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए 25 अप्रैल को श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर तथ्य प्रस्तुत करने और कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा था। श्रीवास्तव की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने के बाद आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 338 ए की धारा 8 के तहत दीवानी अदालत की शक्ति का प्रयोग किया और मुख्य सचिव को समन जारी किया।

समन के मुताबिक श्रीवास्तव को एक जून को एनसीएसटी सदस्य अनंत नायक के सामने उपस्थित होने को कहा गया है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments