scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के उपराज्यपाल ने उपराष्ट्रपति नायडू को प्रेरणा स्रोत बताया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने उपराष्ट्रपति नायडू को प्रेरणा स्रोत बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और कहा कि उपराष्ट्रपति का विशाल प्रशासनिक अनुभव हमेशा से उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहा है।

सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू जी से मिलकर उनकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगा। सार्वजनिक जीवन में उनका विशाल अनुभव मेरे लिए हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है।’’

इसके पहले शनिवार को सक्सेना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। इसके अलावा वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं।

सक्सेना ने बृहस्पतिवार को यहां एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली और कहा कि वह शहर के ‘स्थानीय अभिभावक’ के रूप में काम करेंगे। उपराज्यपाल ने कहा कि वह सड़कों पर अधिक और राज निवास में कम दिखाई देंगे।

सक्सेना को राज निवास में दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।

भाषा

संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments