कोलकाता, 29 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पांच और छह जून को विभिन्न प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन करेगी और केंद्र से राज्य को बकाया राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगेगी।
बनर्जी सोमवार और मंगलवार को बांकुड़ा तथा पुरुलिया जिलों में प्रशासनिक बैठकों में भाग लेंगी। वह पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र गंदा राजनीतिक खेल खेल रहा है। पिछले पांच महीने से 100 दिन के कार्य दिवस के तहत कार्यरत गरीब लोगों को भुगतान प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। केंद्र योजना के तहत राज्य को 6,000 करोड़ रुपये जारी नहीं कर रहा है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य केंद्र से कोई एहसान करने के लिए नहीं कह रहा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम वह धन चाहते हैं जो हमें पहले ही आवंटित किया जा चुका है। केंद्र बांग्ला आवास योजना के तहत हमारा बकाया जारी नहीं कर रहा है।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘पार्टी की छात्र शाखा, महिला इकाई और आदिवासी शाखा के सदस्य पांच और छह जून को राज्य के विभिन्न प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस उदासीनता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार से स्पष्टीकरण मांगेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिनों की योजना के तहत मजदूरों को रोजगार प्रदान करने में पश्चिम बंगाल देश में सबसे ऊपर है ‘‘फिर भी हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है।’’ बनर्जी ने कहा कि केंद्र को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पश्चिम बंगाल को 96,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.